आजतक के सर्वे देश का मिजाज में पता चला कि अगर आज चुनाव हुए तो देश की जनता की दस्तक क्या है? किसके लिए है? क्या 19 महीने पहले प्रचंड बहुमत से आई मोदी सरकार पर कोरोना काल, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों के कारण जनता का मिजाज बदला है या भरोसा कायम है? देखें दंगल और समझें इन सवालों के जवाब.