देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी NTA है....जिस पर भरोसे का संकट है. वजह NEET परीक्षा में धांधली और पेपर लीक है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, संसद में सियासी लड़ाई है. और देश की सर्वोच्च अदालत के सामने एक ही दस्तक है, कि क्या नीट परीक्षा पूरी फिर से होगी? या फिर बीच का कोई रास्ता निकलेगा? देखें दस्तक.