पत्रकार निरुपमा की मौत हत्या थी या खुदकुशी. इन सवालों के शक की सुई घरवालों पर गई. मां को गिरफ्तार भी किया गया. लेकिन, घरवाले सुसाइड नोट दिखाकर ये आरोप लगा रहे हैं कि दोस्त प्रियभांशु ने ही निरुपमा को मौत के लिए मजबूर किया. मांग ये है कि प्रियभांशु पर बलात्कार का केस दर्ज हो.