कानपुर में आठ आठ पुलिस वालों को धोखे से मारने वाले गैंग्स्टर विकास दुबे आठवें दिन ही एनकाउंटर में ढेर हो गया. वो बंदूक के सहारे जीना चाहता था, बंदूक के जरिए मौत तक पहुंच गया लेकिन उसके एनकाउंटर के बाद ये सवाल उठा कि आखिर विकास दुबे के एनकाउंटर से क्या कुछ सवालों का भी एनकाउंटर हो गया जिसमें पूछा जा रहा था कि आखिर विकास दुबे को गैंग्स्टर विकास दुबे बनाने में शह किसकी थी और मात किसकी थी. देखें 10तक.