जनता जब सरकारें चुनने के लिए रिकॉर्ड वोट देती है तो लोकतंत्र को अच्छा लगता है. जब सरकारें रिकॉर्ड सीट से सत्ता हासिल करती हैं, समर्थकों और पार्टियों को अच्छा लगता है. लेकिन जब महंगाई रिक़ॉर्ड तोड़ने लग जाए तो किसी को अच्छा नहीं लगता. थोक महंगाई दर मई महीने में 13 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है. जो 11 साल के उच्चतम स्तर पर है. तो रिकॉर्ड कैसे और कहां-कहां टूट रहा है, 10 तक के इस एपिसोड में देखिए.
Experts have expressed concern about higher inflation and the second wave of the Covid-19 pandemic, which has severely impacted lower and middle-income families. Several reports have highlighted how prices of several commodities have been rising for the past few months. The wholesale price-based inflation data released indicated that it had surged to a record high of 12.94 per cent in May. Watch this episode of 10 Tak.