scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: 59 दिन बाद क्यों पीछे हटने लगे चीन के कदम?

10 तक: 59 दिन बाद क्यों पीछे हटने लगे चीन के कदम?

चीन के 59 ऐप पर ताला लगा तो एलएसी पर 59 दिन से उत्पात मचा रहा ड्रैगन ठंडा पड़ने लगा. चीन का सरकारी अखबार कहने लगा है कि भारत और चीन दोनों देश एलएसी पर शांति बनाए रखने को रजामंद हो गए हैं. साथ ही संघर्ष वाली जगह से पीछे हटने को भी तैयार हो गए हैं. चीन के कदम पीछे हट रहे हैं लेकिन भारत को उसपर एतबार नहीं है. देखें 10 तक.

Advertisement
Advertisement