बिहार में पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है. उससे पहले सभी दिग्गजों ने आखिरी दांव चल दिया है. आज दस्तक चिराग पासवान के वीडियो के वायरल होने पर जिसको नीतीश की पार्टी ने उछाल दिया है. वहीं सुर्खियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. आए दिन तीखे बयाने देने वाले नीतीश ने अब तो लालू परिवार पर बेहद निजी हमला कर दिया है. बिहार में नेताओं की अपनी ढपली अपना राग है. कोई विकास की दुहाई दे रहा है. कोई जाति और धर्म में वोट का मर्म ढूंढ रहा है तो कोई अपनी जुबान पर बिगड़ैल बोल लेकर बैठा है. आलम ये है कि ऐसी कोई ऐसी पार्टी नहीं जिनके नेताओं ने विवादित बयान ना आ रहे हों. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कश्ती डुबोने में महागठबंधन के साथ चिराग पासवान भी लगे हैं. जो दिल्ली में एनडीए का हिस्सा हैं लेकिन बिहार में नीतीश को जेल भेजने की बात करके वोट चाहते हैं. इस बीच चिराग का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें चिराग अपने पिता राम विलास पासवान के देहांत के कुछ दिनों बाद ही शूट करा रहे थे. उसमें चिराग की भाव भंगिमा पर जेडीयू तंज कस रहा है. बिहार में पहले चरण के चुनाव से मुंगेर में हिंसा ने दस्तक दे दी. देखिए दस्तक, अंजना ओम कश्यप के साथ.