करीब 96 बरस पहले महात्मा गांधी ने गो रक्षा को लेकर जो बात कही थी, आज 96 बरस बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हीं बातों के साए में गौ रक्षा पर अपनी बात कहनी पड़ी. तो क्या आजादी से 26 बरस पहले और आजादी के 70 बरस बाद भी सत्ता को गो रक्षा के नाम पर मानव हत्या के हालात से रुबरु होना ही पड़ता है. तो भारत बदला कितना? संविधान अपना है. कानून अपना है. कानून की रक्षा के लिये संस्थाएं काम कर रही हैं. बावजूद इसके सिस्टम फेल कहां जो देशभर में कल लोग सड़क पर उतर आए, देखिए 10 तक.