scorecardresearch
 
Advertisement

कब आएगी महंगाई की Vaccine, Congress के Secularism पर क्यों उठ रहे सवाल? देखें दस्तक

कब आएगी महंगाई की Vaccine, Congress के Secularism पर क्यों उठ रहे सवाल? देखें दस्तक

देश में आज से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरु हो चुका है लेकिन महंगाई के संक्रमण से आम आदमी को सुरक्षा देने वाले फैसलों का टीकाकरण कब शुरु होगा, जनता ये भी जानना चाहती है. महंगाई की वैक्सीन कब आएगी ये पूछना इसलिए जरूरी है क्योंकि जिस गैस से चूल्हा जलाकर करोड़ों लोग देश में रोटी दाल खाते हैं, उसका सिलेंडर तीन महीने के भीतर 225 रुपए महंगा हो गया है. महंगाई को काबू करने वाली वैक्सीन भी कबसे लगनी शुरु होगी, इसकी दस्तक देना जरूरी है क्योंकि जिस ट्रेन से आम आदमी रोज आसपास के शहर में जाकर अपनी जिंदगी चलाने के जरूरी काम करता है, उस पैसेंजर ट्रेन में 10 रुपए का टिकट 30 रुपए तक का हो चुका है. 2 महीने में पेट्रोल डीजल के दाम 7 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं. तेल सिर्फ गाड़ी चलाने का ही नहीं बल्कि खाद्य तेल भी 30 से 40 फीसदी तक महंगाई का छौंक आम आदमी के घर में लगा रहा है. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement