क्या भविष्य में मुफ्त की शराब बांटने का वादा करके चुनाव लड़ा जाएगा? जैसे अभी महिलाओं को हर चुनावी राज्य में हर महीने कुछ राशि देने का वादा करके चुनाव जीता जा रहा, वैसे ही आगे पुरुषों को हर महीने या हफ्ते शराब की बोतल का वादा करके चुनाव लड़ा जाएगा? या फिर क्या आगे देश में देसी शराब घर में बनाने की छूट जनता को देकर चुनाव लड़ा जाएगा? देखें 10 तक.