नीतीश कुमार ने विश्वासमत जीत लिया. 24 के मुकाबले 126 वोटों से नीतीश कुमार की जीत हुई. बीजेपी का साथ छूटा लेकिन कांग्रेस, एलजेपी, सीपीआई और निर्दलीय सब नीतीश के साथ आ गए. लेकिन क्या ये जीत अगले चुनाव में नीतीश की नैया पार लगा पाएगी. क्या नीतीश पर भारी प़ड़ेंगे लालू . बीजेपी का क्या होगा. इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाशे गए हैं आजतक सी वोटर सर्वे में.