भारत सबूत पर सबूत पेश किए जा रहा है. सियासी सबूत भी और सैन्य सबूत भी. लेकिन पाकिस्तान ने जैसे कसम खा रखी है कि वो उन्हें नहीं मानेगा. नतीजा ये हुआ है कि भारत को मजबूरी में सरहद पर अपनी चौकसी बढ़ानी पड़ी है. हालांकि इस दबाव के बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने अपनी फौज को संयम में रहने और नियंत्रण रेखा का सम्मान करने का फरमान जारी किया है.