क्या उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के उपचुनाव तक सबको कह दिया सीजफायर....यानी वो सियासी युद्धविराम, जिसमें बयानों के गोले और जुबानी निशानों की गोली चार दिन पहले लखनऊ से चलनी शुरु हुई. पिछले 48 घंटे में लखनऊ की लड़ाई दिल्ली तक पहुंची. आज उत्तर प्रदेश का सियासी क्लेश प्रधानमंत्री आवास तक आ चुका है. देखें दस्तक.