scorecardresearch
 
Advertisement

2014 के चुनाव का युद्ध स्थल बना काशी

2014 के चुनाव का युद्ध स्थल बना काशी

यह नामाकंन के दिन की मुनादी है. शक्ति प्रदर्शन की ऐसी मुनादी जिसकी पीठ पर सवार होकर बनारस को महाभारत देखना है. हिस्सा बनना है. फैसला भी सुनाना है. ठीक 18 दिन बाद बनारस में वोटिंग है और इन्हीं 18 दिनो में तय होना है कि मोदी को राजनीतिक तौर पर सियासी समीकरणो में बंटा वोटर गुजरात के बाहर स्वीकार करने को तैयार है या नहीं.

Advertisement
Advertisement