पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है. कोरोना की प्रचंड वैश्विक महामारी का इलाज कब तक मिलेगा? कब तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन? दावा किया जा रहा है कि बहुत जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आने वाली है. दुनिया की कई कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन का सफलतापूर्वक ट्रायल पूरा कर लिया है. वैक्सीन बहुत जल्द आने वाली है लेकिन उससे पहले दुनिया के तमाम अमीर देशों ने वैक्सीन की जमाखोरी शुरु कर दी है. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने प्रति व्यक्ति पांच पांच डोज तक वैक्सीन की प्री बुकिंग करा रखी है. तमाम गरीब देशों को कोई पूछने वाला नहीं है. इस बात को लेकर डब्लूएचओ भी नाराज है कि कहीं ये वैक्सीन राष्ट्रवाद कोरोना का कहर बढ़ा ना दे. देखिए दस्तक, सईद अंसारी के साथ.