2021 के पहले ही हफ्ते में दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का इतिहास सीने से लगाए घूमते अमेरिका में उत्पात दिखा, हिंसा दिखी. उपद्रवी को देशभक्त कहने वालों को भीड़ नजर आई. संसद पर हमला हुआ. गोलियां चलीं. चार लोगों की मौत हुई. अमेरिका में ट्रंप की कहानी खत्म लेकिन शांति से नहीं, शोर से नहीं बल्कि अमेरिका की दुनिया भर में बदनामी के धमाके के साथ. अमेरिका ने बहुत सहन कर लिया. अब और नहीं. ये अमेरिका के इतिहास की किताब में हमेशा काला पन्ना बनकर याद किए जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप के शब्द हैं. सात जनवरी को ट्रंप के इन्हीं उकसाउ बयानों के बाद हुई हिंसा ने भारत समेत पूरी दुनिया को चौंका दिया. सामाजिक-राजनीतिक रूप से देश को बांटकर राज करने चले ट्रंप ने एक स्वर्णिम सुपर पावर तमगे वाले देश में बंटाधार कर दिया है. अब आगे क्या होगा? ट्रंप हटाए जाएंगे या शांति से कुर्सी से हटने दिए जाएंगे? ट्रंप के बाद बंटे अमेरिका में अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन की चुनौती क्या होगी? सारे सवालों का जानें जवाब, श्वेता सिंह के साथ.