नामांकन के पहले दिन सात लोगों ने पर्चे भरे. इस दौरान कुछ दिलचस्प नजारे भी देखने को मिले. नामांकन से पता चला कि विजबासन के बीजेपी विधायक सतपाल राणा की संपत्ति 5 साल में महज साढे छह करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ पहुंची गई.. दूसरी ओर नई दिल्ली सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने इस तरह पर्चा भरा कि लोग देखते रह गए. देखिए किस शानो शौकत से निर्दलीय उम्मीदवार ने पर्चा भरा.. उनका ये अदांज काफी निराला था.. उन्होंने हाथी-घोड़ों के लश्कर के साथ.