दिल्ली में चुनाव तारीख की घोषणा के बीच कांग्रेस ने चुनावी रणनीति में बड़ा फेरबदल किया है. माकन को कमान सौंपी गई है और किनारे लगती कांग्रेस की नैया को पार लगाने के लिए माकन के पास अब तीन हफ्तों का वक्त है. सामने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी है तो केजरीवाल सबसे पसंदीदा सीएम बनकर उभर रहे हैं.
dilli ka dangal: ajay makan new face of congress