'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली की बढ़ी कीमतों के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है, वहीं कंपंनियां चलाने के केजरीवाल के आरोपों पर सतीश उपाध्याय ने करारा जवाब दिया. दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'बात साबित हुई तो छोड़ दूंगा राजनीति'. आप संयोजक के खिलाफ दायर करेंगे मुकदमा.
dilli ka dangal: arvind kejriwal targets satish upadhyay