किरण बेदी को बड़े धूमधाम से कपार्टी में शामिल करने के बाद बीजेपी जोश में भरी हुई है. उसे केजरीवाल के खिलाफ एक दमदार चेहरा मिल गया है. अब पार्टी दिल्ली में किरण बेदी की स्वच्छ छवि को भुनाने की कोशिश कर रही है. किरण बेदी भी दमखम के साथ मैदान में उतरीं हैं. पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों के लिए अगल अलग प्लान तैयार कर लिया है. उधर किरण बेदी ने एमसीडी के अधिकारियों और बीजेपी पार्षदों की बैठक बुलाई. बैठक बेदी के घर पर होगी.
Dilli ka dangal episode of 17th January 2015