दिल्ली के रोहिणी में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उधर कांग्रेस इस पर एक अलग राग अलाप रही है. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस भागदौड़ के चलते ही दिल्ली के कई इलाके में डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं. कांग्रेस ने डेंगू के फैलते डंक के लिए मोदी की रैली को जिम्मेदार बताया है.