लखनऊ के पास एक गांव से पुलिस को गोबर के ढेर से मिले हैं साढ़े सत्ताइस लाख रुपये. गोबर में इतनी बड़ी रकम.. यकीनन आप हैरान हो गए होंगे सुनकर. तमाम सवाल भी मन में उठ रहे हैं कि गोबर में नोटों की गड्डियां आई कहां से? क्या किसी ने गलती से इतना बड़ा खजाना कबाड़ में फेंक दिया था या फिर मामला कुछ और है?