एक लाख छियत्तर हजार करोड़ के टूजी घोटाले में आज आरोप तय हो गए हैं. सीबीआई ने पूर्व संचार मंत्री ए राजा को मुख्य आरोपी बना कुल चौदह लोगों के खिलाफ अदालत में मामला रखा. अदालत ने सुनवाई के बाद चौदह लोगों पर ऐसे आरोप तय पाए हैं जो अगर साबित हो गए तो दोषियों को पांच साल से उम्रकैद तक हो सकती है.