2जी घोटाले को लेकर चिदंबरम और प्रणब में ठन गई है. 25 मार्च 2011 को वित्तमंत्रालय के साथ काम करने वाले आर्थिक मामलों के विभाग ने पीएमओ को चिठ्ठी लिख कर बताया है कि ए राजा ने 2जी लाइसेंस के आवंटन की पूरी जानकारी उस वक्त के वित्त मंत्री चिदंबरम को दे दी थी.