2जी स्पेक्ट्रम घोटाला यानि देश का सबसे बडा घोटाला. इस महाघाटाले को लेकर सीबीआई ने देश भर में छापेमारी की. दिल्ली से लेकर चैन्नई तक खलबली मच गई लेकिन सवाल ये है कि भ्रष्ट्राचार के इस महाघोटाले में फंसे लोगो का क्या होगा और उन्हें क्या सजा मिल सकती है.