सूरज का आधा दिन आज चांद के साए में गुजरा. करीब 6 घंटे तक चांद की परछाई ने चमकते सूरज की रौशनी को मद्धम कर दिया और इसके बाद आकाश में चमक उठा सुनहरे रंग का छल्ला. सुबह करीब साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ ग्रहण दोपहर तीन बजकर 37 मिनट तक रहा