मुंबई के बेहद अहम माने जाने वाले आर्थर रोड जेल में फिर एक गैंगवार हुआ है. फिर निशाना अबू सलेम पर ही है. हालांकि, इस बार हमला सलेम पर नहीं, बल्कि उसके गुर्गे पर हुआ है. कहा ये जा रहा है कि ये हमला दाऊद के गुर्गे मुस्तफा दौसा के इशारे पर पांडवपुत्र गैंग के गुर्गों ने किया. दौसा वही शख्स है जिसने सलेम पर दो महीने पहले इसी जेल में हमला किया था.