लादेन की मौत के बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. अटकलें लगाई जा रही है कि लादेन को उसके करीबियों ने ही धोखा दिया है. सउदी अरब के अखबार के हवाले से आई खबर के मुताबिक अलकायदा के नंबर दो अल जवाहिरी ने ही अमेरिका तक उसके ठिकाने की खबर पहुंचवाई थी.