यूपी के महासमर में बीजेपी की तरफ से माया-राहुल और मुलायम को चुनौती देने मैदान में उतरेगी 40 स्टार प्रचारकों की टीम. इस टीम में सबसे अहम हैं नरेन्द्र मोदी. गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने गुजरात में अभी से केन्द्र सरकार पर हल्ला बोलना शुरू कर दिया है.