हिसार में कांग्रेस चुनाव हार गयी है और बीजेपी गठबंधन के कुलदीप विश्नोई ने जीत दर्ज की है. हिसार ने कर दिया है हिसाब, हिसाब इस बात का कि जनलोकपाल के मुद्दे पर जनता में कांग्रेस के खिलाफ रोष है. कांग्रेस प्रत्याशी को हिसार में 2009 की तुलना में 54 हजार वोट कम मिले हैं. अन्ना की टीम इसे अपनी जीत बता रही है. कांग्रेस के नेता प्रणब ने इसे चिंता की बात कहा है.