पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में आजतक के संवाददाता जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या है वहां के मतदाता का मिज़ाज. साथ में है बैलट बॉक्स, बैलट पेपर और बोल गुरू की ढेर सारी मस्ती. लोग बड़ी संख्या में हमारे बैलट पेपर पर दर्ज कर रहे हैं अपनी राय, तो इसी कड़ी में अब चलते हैं सिंगूर.