हर साल दीवाली के बाद कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो देश को झकझोर कर रख देती हैं और ये सिलसिला इस बार भी नहीं थमा। कहीं बेजुबानों पर अत्याचार करके इंसान बन गया जानवर. तो कहीं पपीता ही बन गया हंटर. सबसे पहले महाराष्ट्र के सांगली का अत्याचार जहां बैलों पर चला करंट का चाबुक.