बाबा रामदेव का आऱोप है कि अरूणाचल पूर्व से कांग्रेसी सांसद निनांग एरिंग ने उन्हें गाली दी, उनका अपमान किया. अरुणाचल के पासीघाट में बाबा का योग शिविर था. शिविर में सांसद निनांग भी थे. बाबा ने जैसे ही भ्रष्टाचार पर भाषण शुरू किया तो सांसद गुस्सा गए औऱ रामदेव के मुताबिक उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी.