पूर्वी उत्तरप्रदेश के दौरे में राहुल गांधी का मंत्र है जनता सब जानती है. देवरिया की सलेमपुर रैली में राहुल ने जनता से हामी भरवा-भरवा कर प्रदेश की पिछली समाजवादी और मौजूदा बीएसपी सरकारों को कोसा. खास बात ये रही कि जनता राहुल के भाषणों के किस्से याद कर रही है.