दिल्ली में एक दारोगा की हरकत से शर्मसार हो गई खाकी वर्दी. इस दारोगा पर अपने महकमे के एक हवलदार को झूठे मामले में फंसाकर फिरौती मांगने का इल्जाम है. लेकिन, चालाक हवलदार ने स्टिंग ऑपरेशन कर दारोगा को पहुंचा दिया हवालात में.