दिल्ली हाईकोर्ट मामले में आजतक के पास है एक बड़ी खबर. एनआईए की जांच में इस शक पर मुहर लग रही है कि सात सितंबर को दिल्ली में हुए धमाके के पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन के हाथ थे. एनआईए ने वो मोबाइल नंबर ट्रैक कर लिया है, जिससे इंडियन मुजाहिद्दीन ने धमाके के बाद मेल भेजा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि इंडियन मुजाहिद्दीन के मॉड्यूल अब यूपी और दिल्ली में काफी सक्रिय हो गए हैं और इन्हीं मॉड्यूल ने किया दिल्ली हाईकोर्ट पर धमाका.