दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट की जांच में अहम सुराग हाथ लगा है. सूत्रों के मुताबिक धमाके की साजिश जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में रची गई. इस साजिश में 5 से 7 लोगों का एक मॉड्यूल शामिल हो सकता है. ब्लास्ट के बाद पहला मेल किश्तवाड़ से ही हूजी के नाम से आया था और इसी मामले में दो लड़कों को किश्तवाड़ से हिरासत में लिया गया है.