दिल्ली बारूद के ढ़ेर पर बैठी हुई है. राजधानी के तुगलकाबाद कंटेनर डिपो में एक दो नहीं बल्कि 1200 राकेट बम खुले में पड़े हुए हैं. छह साल से ये रॉकेट बम इसी तरह पड़े हैं जिन्हे अब तक डिफ्यूज नहीं किया गया है. देखिए दिल्ली के उपर कैसे मडंरा रहा है ये बारूदी खतरा.