तो क्या ओसामा की मौत के बाद दाऊद अपनी मौत के डर से पाकिस्तान छोड़कर भाग गया. इसकी पड़ताल करते हुए आजतक जा पहुंचा दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम तक लेकिन दाऊद के छोटे भाई अनीस इब्राहिम की मानें तो दाऊद पाकिस्तान में ही है. बस डी कंपनी का ठिकाना बदल गया है.