एक तरफ देश में दिवाली का उत्साह है. तो दूसरी तरफ महंगाई आम आदमी का दीवाला निकाल रही है. ऊपर से बड़े शहरों में सुरक्षा का खतरा. ऐसे में हम सवाल उठा रहे हैं कि ये दिवाली है दीवाला? आप अपनी स्क्रीन पर तीन तस्वीरें देख रहे हैं. एक पुणे के दीपोत्सव की है. जहां रोशनी की धूम है, दिवाली की रौनक है. दूसरी तरफ बाजार की तस्वीर है. धनतेरस पर लोग बाजार में उमड़ पड़े हैं. लेकिन महंगाई से वो परेशान हैं. तीसरी तस्वीर दिल्ली के सुरक्षा इंतजामों की है. दिवाली के मौके पर रौनक के बीच सुरक्षा भी एक अहम चिंता बनी हुई है.