कांग्रेस के सामने एक और मुश्किल खड़ी है. .इस बार मामला तो पुराना है लेकिन खुलासा नया है. 1993 में नरसिम्हा राव सरकार को बचाने के लिए जेएमएम सांसदों ने पैसे लिए थे. इसका खुलासा जेएमएम सांसदों ने आयकर एपिलेट ट्रिब्यूनल के सामने किया है.