scorecardresearch
 
Advertisement

दून एक्‍सप्रेस में आग: रेल हादसा है या साजिश!

दून एक्‍सप्रेस में आग: रेल हादसा है या साजिश!

हावड़ा से देहरादून आ रही दून एक्सप्रेस में कल रात आग लगने से तीन बच्चे और एक विदेशी नागरिक समेत सात लोगों की मौत हो गई. ये हादसा झारखंड के गिरीडीह जिले में हुआ. आग से इस ट्रेन की दो एसी बोगियां- B-1 और B-2 पूरी तरह खाक हो गईं. रेलवे ने गिरीडीह हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. उसने इस हादसे में मरने वाले मुसाफिरों के घरवालों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे का भी एलान किया है.

Advertisement
Advertisement