scorecardresearch
 
Advertisement

रफ्तार के रोमांच का मजा लेने पहुंचे सितारे

रफ्तार के रोमांच का मजा लेने पहुंचे सितारे

भारत में पहला फॉर्मूला रेस खत्म हो चुका है और इस पहले इंडियन ग्रां प्रीं के चैंपियन बने हैं रेड बुल के सेबेस्टियन वेटेल. जेंसन बटन दूसरे पोजिशन पर रहे और तीसरे रहे फर्नांडो अलांसो. माइकल शुमाकर पांचवे स्थान पर रहे और फोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल नौवें स्थान पर रहे. ग्रेटर नोएडा में हुए रेस में देश ने पहली बार रफ्तार का रोमांच चखा तो रफ्तार की दीवानगी इस कदर थी कि नोएडा जाम से जूझता रहा. बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पर हुए इस रेस में ग्लैमर का तड़का भी दिखा. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, इमरान खान, रितेश देशमुख भी एफ वन का मुकाबला देखने पहुंचे.

Advertisement
Advertisement