गाजियाबाद पुलिस ने दो दिनों तक शहर के पार्कों में ऑपरेशन मजनूं चलाया. पार्क में एक साथ बैठे लड़के-लड़कियों को पुलिस ने सरेआम जलील किया और कई जोड़ों को पुलिस थाने में भी ले जाया गया. लेकिन अब इस ऑपरेशन का असर गाजियाबाद पुलिस पर ही दिखने लगा है. क्योंकि ऑपरेशन मजनूं में शामिल महिला पुलिस अधिकारी को ही घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.