बाबा रामदेव के आंदोलन से सरकार भी डरी है और सवालों की बौछार खुद योगगुरु पर भी हो रही है. बाबा के पास तो सवालों के सधे जवाब हैं, लेकिन सरकार को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे. कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई, तो नसीहत दी गई कि बाबा से बातें ना करो.