गुजरात के गुलबर्गा सोसायटी केस में सीएम नरेन्द्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिलने का दावा किया जा रहा है. 2002 में गुलबर्गा सोसायटी के भीतर दंगों के दौरान कई लोगों के साथ कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान अहमद जाफरी की हत्या कर दी गयी थी. जाफरी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आरोपी बना कर स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवायी जाए पर अदालत ने ऐसा न कर मामले को निचली अदालत में भेज दिया है.