हरियाणा के कालका में मां काली का मंदिर एकाएक सुर्ख़ियों में आ गया है. कहा जाता है कि ये मंदिर महाभारत के ज़माने का है. वैसे ये मंदिर पहले से ही काफ़ी मशहूर रहा है लेकिन इन दिनों वहां एक चमत्कार ने सबको हैरत में डाल रखा है. पुजारी और भक्तों का दावा है कि ये मां काली का पांव है.