राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अलीगढ़ में जबरन जमीन अधिग्रहण की शिकायत पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में यूपी सरकार से अलीगढ़ जिले के पांच गांवों के किसानों की शिकायत पर सुनवाई करने को कहा है. आयोग ने इस पर चार हफ्तों में यूपी सरकार से जवाब मांगा है.