मद्रास उच्च न्यायालय ने राजीव गांधी की हत्या में दोषी साबित तीन लोगों की फांसी की सजा पर आठ हफ्ते की रोक लगा दी. तीनों दोषियों, मुरुगन, संतन और पेरारिवालन को फांसी देने के लिए नौ सितंबर की तारीख तय की गई थी.