महंगाई से देश त्राहिमाम कर रहा है लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं. सरकार के रुख से तो लगता है कि वो जनता के जले पर नमक ही छिड़कर रही है. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से जब पेट्रोल की कीमतों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चिंता तो जताई लेकिन इस पर लगाम लगाने के सवाल पर हाथ खड़े कर दिए. पूरा देश महंगाई की आग में जल रहा है... लेकिन सरकार जनता के जले पर मरहम लगाने की बजाए नमक छिड़कने में लगी है. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से जब पेट्रोल की कीमतों में लगी आग पर सवाल पूछा गया तो वो जनता की मुश्किलों से सहानुभूति जताने की बजाए जिम्मेदारी तेल कंपनियों पर थोपते नजर आए.